Skip to main content

Agra ka kila | आगरा का किला |

 आगरा का किला 

 यह भारत का सबसे महत्वपूर्ण किला है। भारत के मुगल सम्राट बाबर, हुमायुं, अकबर,जहांगीर, शाहजहां और औरंगज़ेब यहां रहा करते थे, व यहीं से पूरे भारत पर शासन किया करते थे। यहां राज्य का सर्वाधिक खजाना, सम्पत्ति व टकसाल थी। यहाँ विदेशी राजदूत, यात्री व उच्च पदस्थ लोगों का आना जाना लगा रहता था, जिन्होंने भारत के इतिहास को रचा।


 आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने 1904 ईसवी  में की आगरा जो कि उत्तर प्रदेश में है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है थी लेकिन अकबर ने 1565 में आगरा किले की नींव रखी

 आगरा फोर्ट में डेढ़ मीटर व्यास और 70 फीट ऊंची दीवार वाली दो  दरवाजे है पहला दिल्ली गेट तथा दूसरा अमर सिंह गेट के नाम से जाने जाते हैं


 अकबर ने मेवाड़ की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो वीर राजपूत नायकों जयमल और  फत्ता की मूर्ति महल के गेट पर लगवाई

 आगरा फोर्ट में 500 से अधिक इमारतें थी लेकिन अकबर महल और जहांगीर महल की अविवादित रूप से अकबर काल की इमारतें  स्वीकार की गई

__________ __________

English translation-- 

_____________________ 


Agra Fort

 It is the most important fort in India.  The Mughal emperors of India, Babur, Humayun, Akbar, Jahangir, Shahjahan and Aurangzeb lived here, and ruled the whole of India from here.  Here was the state's highest treasury, property and mint.  Foreign ambassadors, travelers and high-ranking people used to come here, who created the history of India.


 The city of Agra was founded by Alexander Lodi in 1904 AD, Agra which is in Uttar Pradesh and the capital of Uttar Pradesh was Lucknow but Akbar laid the foundation of Agra Fort in 1565

 Agra Fort has two doors with a one and a half meter diameter and 70 feet high wall, the first is known as Delhi Gate and the second is known as Amar Singh Gate.


 Akbar installed the statue of two brave Rajput heroes Jaimal and Fatta at the palace gate, who sacrificed their lives to protect Mewar.

 Agra Fort had more than 500 buildings but Akbar Mahal and Jahangir Mahal were undisputedly accepted buildings of Akbar era.


Comments

Popular posts from this blog

India gate | इंडिया गेट |

इंडिया गेट   आज हम बात करेंगे इंडिया गेट के बारे में इंडिया गेट आधुनिक भारत की महत्वपूर्ण स्मारकों में से है यह एक युद्ध स्मारक है इसका निर्माण 1931 ईसवी में प्रथम विश्वयुद्ध में मारे गए सैनिकों तथा अफगान युद्ध में मारे गए सैनिकों की स्मृति में मनाया गया इंडिया गेट की ऊंचाई 42 मीटर है इस विशाल द्वार का निर्माण राजपथ दिल्ली {भारत} लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है इसके " वास्तुकार लुटियन" थे स्थापित की दृष्टि से इंडिया गेट की तुलना आर्क द ट्रिंफे तथा गेटवे ऑफ इंडिया से की जाती है कनॉट प्लेस जोकि मौजूद है राजीव चौक में इसका डिजाइन 'राबर्ट टोर रसेल' द्वारा तैयार किया गया ____________________ English translation-- India Gate  Today we will talk about India Gate India Gate is one of the important monuments of modern India.  It is a war memorial, its construction was celebrated in 1931 AD to commemorate the soldiers killed in the First World War and the soldiers killed in the Afghan war.  India Gate has a height of 42 meters. This huge gate is built in R...

बाबर

बाबर (1526-1530 ई.) ● भारत में मुगल सत्ता का संस्थापक बाबर था। बाबर का वास्तविक नाम 'जहरुद्दीन मुहम्मद' था। तुर्की भाषा में बाबर का अर्थ 'बाघ' होता है। अतः जहीरुद्दीन मुहम्मद अपने पराक्रम एवं निर्भीकता के कारण 'बाबर' कहलाया तथा बाद में उसका यही नाम प्रचलित हो गया। ● बाबर के पिता तैमूर वंशज और माता मंगोल वंशज थी। इस प्रकार उसमें तुर्कों एवं मंगोलों दोनों के रक्त का मिश्रण था। ● बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 ई. को फरगना के एक छोटे से राज्य में हुआ था, जो अब उज्बेकिस्तान में है। ● बाबर ने जिस नवीन वंश की नींव डाली, वह तुर्की नस्ल का चगताई' वंश था। जिसका नाम चंगेज खाँ के द्वितीय पुत्र के नाम पर पड़ा, परंतु आमतौर पर उसे 'मुगल वंश' पुकारा गया है। ● बाबर अपने पिता की मृत्यु के बाद 11 वर्ष की ई. में फरगना की गद्दी पर बैठा। अल्पायु में 1494 में ● बाबर ने अपने फरगना के शासनकाल में 1501 ई. में समरकंद पर अधिकार किया, जो मात्र आठ महीने तक ही उसके कब्जे में रहा। 1504 ई. में काबुल विजय के उपरांत बाबर का काबुल और गज़नी पर अधिकार हो गया। 1507 ई. में बाबर ने ...