Skip to main content

सफलता का रहस्य | Secret of success |

सफलता का रहस्य

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल एक स्कूल गए वहां बच्चों ने उनसे पूछा  - सफलता के रहस्य के बारे में आपकी क्या राय है चर्चिल ने कहा मेरा उत्तर केवल 8 शब्दों में है हार मत मानो ,कभी नहीं, कभी भी नहीं, 
वास्तव में जीवन में हमारे सामने जो भी काम आते हैं जो भी चुनौतियां आती है उन में सफलता पाने के लिए हमारे मन में दृढ़ संकल्प होना चाहिए मैं यह काम करने में सफलता अवश्य प्राप्त करूंगा जीवन में सफलता पाने के लिए कभी हार  ना मानना
एक अमेरिकन पादरी ,सी डब्लयू  वेंडेटी  ,,ने  कहां है जीवन में सफलता पाना प्रतिभा और अफसर की अपेक्षा एकाग्रता और निरंतर प्रयास पर कहीं अधिक आब अवलंबित है जीवन में सफलता पाने के लिए धर्म सही रास्ते अपनाएं ,या नीति का सहारा ले ,कठोर परिश्रम करें ,अपनी सफलताओं से सीख ले तो उसके बाद मिलने वाली सफलता या असफलता उस व्यक्ति के लिए कोई विशेष मायने नहीं रखती बल्कि व्यक्ति वह चीज हासिल करता है जिसे संतुष्ट या अनुभव कहते हैं
यह सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो जीवन में अपना कार सकारात्मक दृष्टिकोण और धैर्य से पूरा करते हैं


__________________________
English translation
,___________________________
Secret of success
 Former British Prime Minister Sir Winston Churchill went to a school where the children asked him - what is your opinion about the secret of success Churchill said my answer is only 8 words Do not give up, never, never,
 In fact, we should be determined to get success in all the challenges that come before us in life, I will definitely get success in doing this work, never give up to get success in life.

 C Wendetti, an American pastor, has found success in life is far more focused on concentration and constant effort than talent and officer. Religion is the right path to success in life, or resort to policy, hard work  Do, learn from your successes, then the success or failure that comes after that does not matter to the person but the person achieves what is called satisfaction or experience.
 This success is only available to those who complete their car in life with positive attitude and patience.

Comments

Popular posts from this blog

बाबर

बाबर (1526-1530 ई.) ● भारत में मुगल सत्ता का संस्थापक बाबर था। बाबर का वास्तविक नाम 'जहरुद्दीन मुहम्मद' था। तुर्की भाषा में बाबर का अर्थ 'बाघ' होता है। अतः जहीरुद्दीन मुहम्मद अपने पराक्रम एवं निर्भीकता के कारण 'बाबर' कहलाया तथा बाद में उसका यही नाम प्रचलित हो गया। ● बाबर के पिता तैमूर वंशज और माता मंगोल वंशज थी। इस प्रकार उसमें तुर्कों एवं मंगोलों दोनों के रक्त का मिश्रण था। ● बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 ई. को फरगना के एक छोटे से राज्य में हुआ था, जो अब उज्बेकिस्तान में है। ● बाबर ने जिस नवीन वंश की नींव डाली, वह तुर्की नस्ल का चगताई' वंश था। जिसका नाम चंगेज खाँ के द्वितीय पुत्र के नाम पर पड़ा, परंतु आमतौर पर उसे 'मुगल वंश' पुकारा गया है। ● बाबर अपने पिता की मृत्यु के बाद 11 वर्ष की ई. में फरगना की गद्दी पर बैठा। अल्पायु में 1494 में ● बाबर ने अपने फरगना के शासनकाल में 1501 ई. में समरकंद पर अधिकार किया, जो मात्र आठ महीने तक ही उसके कब्जे में रहा। 1504 ई. में काबुल विजय के उपरांत बाबर का काबुल और गज़नी पर अधिकार हो गया। 1507 ई. में बाबर ने '

World's largest island |विश्व के सबसे बड़े द्वीप

                    विश्व का भूगोल विश्व के सर्वाधिक बड़े द्वीप •  विश्व में कई छोटे बड़े  द्वीप है  और आज हम बात करते है 10 सबसे बड़े द्वीप की 1•  विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड  द्वीप है इसका  क्षेत्रफ़ल – 2, 130800 वर्ग किलमीटर है  और यह डेनमार्क  में अवस्थिति है  इसकी ऊंचाई 3610 मीटर है 2• विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप न्यूगिनी है जो कि बंगाल की खाड़ी में  के पास है इसका क्षेत्रफ़ल 785753 वर्ग किलमीटर में फैला हुआ है  ये इंडोनेशिया पापुआ न्यू गिनी में स्थिति है दीप          अवस्थिति          क्षेत्रफ़ल वर्ग km ग्रीनलैंड         डेनमार्क          2, 130800 न्यूगिनी  –इंडोनेशिया पापुआ न्यू गिनी – 78 5753 बोर्निया –  इंडोनेशिया मलेशिया –748168       मेडागास्कर    – मेडागास्कर         587713 बेफिन आइसलैंड  –  कनाडा       507451 सुमात्रा          –     इंडोनेशिया      443066 होंशु      –     जापान              225800 विक्टोरिया आइसलैंड –   कनाडा   217291 ग्रेट ब्रिटेन  – यूनाइटेड किंगडम   209331 एल