सफलता का रहस्य
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल एक स्कूल गए वहां बच्चों ने उनसे पूछा - सफलता के रहस्य के बारे में आपकी क्या राय है चर्चिल ने कहा मेरा उत्तर केवल 8 शब्दों में है हार मत मानो ,कभी नहीं, कभी भी नहीं,
वास्तव में जीवन में हमारे सामने जो भी काम आते हैं जो भी चुनौतियां आती है उन में सफलता पाने के लिए हमारे मन में दृढ़ संकल्प होना चाहिए मैं यह काम करने में सफलता अवश्य प्राप्त करूंगा जीवन में सफलता पाने के लिए कभी हार ना मानना
एक अमेरिकन पादरी ,सी डब्लयू वेंडेटी ,,ने कहां है जीवन में सफलता पाना प्रतिभा और अफसर की अपेक्षा एकाग्रता और निरंतर प्रयास पर कहीं अधिक आब अवलंबित है जीवन में सफलता पाने के लिए धर्म सही रास्ते अपनाएं ,या नीति का सहारा ले ,कठोर परिश्रम करें ,अपनी सफलताओं से सीख ले तो उसके बाद मिलने वाली सफलता या असफलता उस व्यक्ति के लिए कोई विशेष मायने नहीं रखती बल्कि व्यक्ति वह चीज हासिल करता है जिसे संतुष्ट या अनुभव कहते हैं
यह सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो जीवन में अपना कार सकारात्मक दृष्टिकोण और धैर्य से पूरा करते हैं
__________________________
English translation
,___________________________
Secret of success
Former British Prime Minister Sir Winston Churchill went to a school where the children asked him - what is your opinion about the secret of success Churchill said my answer is only 8 words Do not give up, never, never,
In fact, we should be determined to get success in all the challenges that come before us in life, I will definitely get success in doing this work, never give up to get success in life.
C Wendetti, an American pastor, has found success in life is far more focused on concentration and constant effort than talent and officer. Religion is the right path to success in life, or resort to policy, hard work Do, learn from your successes, then the success or failure that comes after that does not matter to the person but the person achieves what is called satisfaction or experience.
Comments
Post a Comment