Skip to main content

Tajmahal| ताजमहल|

 

ताजमहल 


मध्यकालीन भारत की प्रसिद्ध इमारत ताजमहल के बारे में जानते हैं जो कि विश्व की जानी मानी इमारतों में शुमार है ताजमहल को मुगलकालीन बादशाह शाहजहां ने बनवाया था शाहजहां के पिता का नाम जहांगीर था

शाहजहां ने आगरा  (उत्तर प्रदेश) में यमुना नदी के तट पर इस मकबरे को अपनी  प्रिय पत्नी बेगम 'मुमताज महल' की याद में 1631 से 1653 के बीच बनवाया था
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज सेंटर के अनुसार ताजमहल 1631 से 1648 के मध्य निर्मित हुआ

ताजमहल का डिजाइन 
  ताजमहल का डिजाइन उस्ताद अहमद लाहौरी ने तैयार किया और उस्ताद ईसा खा के निर्देशन में  22 साल काम चला तब जाकर तब निर्मित हुई ये इमारत सफेद संगमरमर से निर्मित है और इस इमारत में पित्रा दूरा शैली से सुंदर सजावट का काम किया गया है

इस प्रकार विश्व प्रसिद्ध ताजमहल मुगल स्थापत्य कला की समस्त खूबियों से पूर्ण है तथा यह यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल होने वाला भारत का प्रथम स्मारक है 1983 में ताजमहल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है

____________________

English translation----

____________________

Taj Mahal

 You know about the Taj Mahal, the famous building of medieval India, which is one of the most famous buildings in the world, Taj Mahal was built by Mughal Emperor Shah Jahan, Shah Jahan's father's name was Jahangir.

           

 Shah Jahan built this mausoleum on the banks of river Yamuna in Agra (Uttar Pradesh) between 1631 and 1653 in memory of his beloved wife Begum 'Mumtaz Mahal'.

 According to the UNESCO World Heritage Center, the Taj Mahal was built between 1631 and 1648.


 Design of taj mahal

   The Taj Mahal was designed by Ustad Ahmad Lahori, and after 22 years of work under the direction of Ustad Isa Kha, the building was built in white marble and has beautiful decoration in the style of Pitra Dura.



 Thus, the world famous Taj Mahal is full of all the features of Mughal architecture and is the first monument of India to be included in the UNESCO World Heritage List. In 1983, the Taj Mahal has been included in the UNESCO World Heritage List.

Comments

Popular posts from this blog

Agra ka kila | आगरा का किला |

  आगरा का किला   यह भारत का सबसे महत्वपूर्ण किला है। भारत के मुगल सम्राट बाबर, हुमायुं, अकबर,जहांगीर, शाहजहां और औरंगज़ेब यहां रहा करते थे, व यहीं से पूरे भारत पर शासन किया करते थे। यहां राज्य का सर्वाधिक खजाना, सम्पत्ति व टकसाल थी। यहाँ विदेशी राजदूत, यात्री व उच्च पदस्थ लोगों का आना जाना लगा रहता था, जिन्होंने भारत के इतिहास को रचा।  आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने 1904 ईसवी  में की आगरा जो कि उत्तर प्रदेश में है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है थी लेकिन अकबर ने 1565 में आगरा किले की नींव रखी  आगरा फोर्ट में डेढ़ मीटर व्यास और 70 फीट ऊंची दीवार वाली दो  दरवाजे है पहला दिल्ली गेट तथा दूसरा अमर सिंह गेट के नाम से जाने जाते हैं  अकबर ने मेवाड़ की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो वीर राजपूत नायकों जयमल और  फत्ता की मूर्ति महल के गेट पर लगवाई  आगरा फोर्ट में 500 से अधिक इमारतें थी लेकिन अकबर महल और जहांगीर महल की अविवादित रूप से अकबर काल की इमारतें  स्वीकार की गई __________ __________ English translation--...

बाबर

बाबर (1526-1530 ई.) ● भारत में मुगल सत्ता का संस्थापक बाबर था। बाबर का वास्तविक नाम 'जहरुद्दीन मुहम्मद' था। तुर्की भाषा में बाबर का अर्थ 'बाघ' होता है। अतः जहीरुद्दीन मुहम्मद अपने पराक्रम एवं निर्भीकता के कारण 'बाबर' कहलाया तथा बाद में उसका यही नाम प्रचलित हो गया। ● बाबर के पिता तैमूर वंशज और माता मंगोल वंशज थी। इस प्रकार उसमें तुर्कों एवं मंगोलों दोनों के रक्त का मिश्रण था। ● बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 ई. को फरगना के एक छोटे से राज्य में हुआ था, जो अब उज्बेकिस्तान में है। ● बाबर ने जिस नवीन वंश की नींव डाली, वह तुर्की नस्ल का चगताई' वंश था। जिसका नाम चंगेज खाँ के द्वितीय पुत्र के नाम पर पड़ा, परंतु आमतौर पर उसे 'मुगल वंश' पुकारा गया है। ● बाबर अपने पिता की मृत्यु के बाद 11 वर्ष की ई. में फरगना की गद्दी पर बैठा। अल्पायु में 1494 में ● बाबर ने अपने फरगना के शासनकाल में 1501 ई. में समरकंद पर अधिकार किया, जो मात्र आठ महीने तक ही उसके कब्जे में रहा। 1504 ई. में काबुल विजय के उपरांत बाबर का काबुल और गज़नी पर अधिकार हो गया। 1507 ई. में बाबर ने ...

India gate | इंडिया गेट |

इंडिया गेट   आज हम बात करेंगे इंडिया गेट के बारे में इंडिया गेट आधुनिक भारत की महत्वपूर्ण स्मारकों में से है यह एक युद्ध स्मारक है इसका निर्माण 1931 ईसवी में प्रथम विश्वयुद्ध में मारे गए सैनिकों तथा अफगान युद्ध में मारे गए सैनिकों की स्मृति में मनाया गया इंडिया गेट की ऊंचाई 42 मीटर है इस विशाल द्वार का निर्माण राजपथ दिल्ली {भारत} लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है इसके " वास्तुकार लुटियन" थे स्थापित की दृष्टि से इंडिया गेट की तुलना आर्क द ट्रिंफे तथा गेटवे ऑफ इंडिया से की जाती है कनॉट प्लेस जोकि मौजूद है राजीव चौक में इसका डिजाइन 'राबर्ट टोर रसेल' द्वारा तैयार किया गया ____________________ English translation-- India Gate  Today we will talk about India Gate India Gate is one of the important monuments of modern India.  It is a war memorial, its construction was celebrated in 1931 AD to commemorate the soldiers killed in the First World War and the soldiers killed in the Afghan war.  India Gate has a height of 42 meters. This huge gate is built in R...